Fitbit Versa स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, शुरूआती कीमत 20,999 रुपये
10/15/2019 6:28:29 PM
गैजेट डेस्क : फिटबिट वर्सा 2 (Fitbit Versa 2) को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टवॉच की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये है। यह क्रोमा, हेलिओस, लैंडमार्क और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह अमेजन इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। उपलब्धता की घोषणा करते हुए फिटबिट (Fitbit) ने यह भी कहा कि इसकी प्रीमियम फिटनेस मेम्बरशिप - Fitbit Premium, अब भारत में भी उपलब्ध है। इस प्रीमियम सर्विसकी कीमत 819 रुपये प्रति माह और 6,999 रुपये प्रति वर्ष है।
फिटबिट वर्सा 2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
फिटबिट वर्सा 2 के अलावा, कंपनी ने भारत में फिटबिट वर्सा 2 स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है। यह कॉपर रोज़ एल्युमिनियम केस के साथ नेवी और पिंक कलर्स में उपलब्ध है। यह स्मोक ग्रे कलर केस के साथ आएगा। दूसरी ओर फिटबिट वर्सा 2 ब्लैक कलर और कार्बन केस, कॉपर रोज कलर के साथ एल्युमिनियम केस के कलर एंड केस वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच के एक्सेसरीज से लेकर 2,999 से 3,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन को अगस्त महीने में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था।
-
रेजोल्यूशन : 300X300 पिक्सेल
-
डिस्प्ले: टचस्क्रीन AMOLED
-
केस मटेरियल : एल्यूमीनियम केस
-
कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ 4.0 और 802.11 b / g / n वाई-फाई
-
वाटर रेजिस्टेंस : 50 मीटर तक
-
सेंसर: 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, अल्टीमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, वाइब्रेशन मोटर, एनएफसी, माइक्रोफोन, और रिश्तेदार SpO2 सेंसर
-
बैटरी : 5 दिन (स्टैण्डर्ड यूज)