FiiO ने लांच किए अपने नए इयरफोन्स, जानें कीमत

1/28/2018 12:16:03 PM

जालंधरः चीन की इलैक्ट्रोनिक टैक्नोलॉजी कंपनी FiiO ने अपने नए इयरफोन्स F9 Pro triple driver के नाम से लांच किए है, जिसकी कीमत कंपनी ने 12,990 रुपए रखी है। ग्राहक FiiO F9 Pro triple driver इयरफोन्स को कंपनी की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल्स स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने F9 Pro triple driver इयरफोन्स को Titanium कलर ऑप्शन में पेश किया है। 

FiiO F9 Pro 2

FiiO F9 Pro इयरफोन्स में दो केबल दिए हुए है, जिनमें एक 2.5 mm balance की केबल है और दूसरी 3.5 mm single-ended की केबल है। 3.5 mm single-ended केबल के जरिए यूजर्स मोबाइल की volume को कंट्रोल कर सकते हैं, म्यूजिक को play/pause भी कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static