E3 2019: इम्प्रूव्ड ग्राफिक्स के साथ आई नई FIFA 20 गेम

6/10/2019 4:22:00 PM

गैजेट डैस्क : 25वीं इलैक्ट्रॉनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो को अमरीका के लास एंजलिस कन्वैंशन सैंटर में शुरू किया गया है। यह इवेंट 11 जून से 13 जून तक चलेगा। इवेंट के दौरान हार्डवेयर निर्माता, सॉफ्टवेयर डिवैल्पर्स और वीडियो गेम इंडस्ट्री के पब्लिशर्स ने महत्वपूर्ण घोषणाए की हैं।

  • वीडियो गेम डिवैल्पर कम्पनी EA Sports ने इवेंट में FIFA 20 गेम के फुली डिवैल्प्ड वर्जन को पेश कर दिया है। गेम में इम्प्रूव्ड ग्राफिक्स देखने को मिले हैं वहीं आप गेम में खुद का करैक्टर डिवैल्प कर सकेंगे। 

PunjabKesari

FIFA 20 में पूरी दुनिया में मौजूद ग्राउड्स के मॉडल्स को शामिल किया गया है यानी आप लंदन, एम्स्टर्डम और टोक्यो के ग्राीउड मॉडल में मैच खेल सकेंगे। इस गेम को Xbox One, PlayStation 4 Pro और PC पर उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari

गेम में शामिल की गई AI तकनीक

इस गेम को AI तकनीक पर बनाया गया है यानी कम्पयूटराइज्ड कन्ट्रोल होने वाले आपके प्रतिद्वंधी प्लेयर को भी टाइम, स्पेस और पोजिशनिंग की जानकारी रहेगी और इसी हिसाब से गेम में डिफिकल्टी बढ़ती जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static