Google Pay से पैसे भेजने पर भारतीय यूजर्स से नहीं लिया जाएगा कोई भी शुल्क: गूगल

11/25/2020 5:01:49 PM

गैजेट डैस्क: गूगल पे को लेकर बहुत सी खबरें सामने आ रही थीं जिनमें बताया जा रहा था कि Google Pay के जरिए पैसे भेजने के लिए यूजर्स से अब कंपनी शुल्क लेगी। इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय यूजर्स परेशान हो गए थे, लेकिन अब गूगल ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। गूगल का कहना है कि गूगल पे के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर भारतीय यूजर्स से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह शुल्क अमेरिकी यूजर्स के लिए ही है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह गूगल ने घोषणा की थी कि अगले साल एड्रॉयड और आईओएस प्लेटफोर्म के लिए नई गूगल पे एप्प पेश की जाएगी। इसके बाद उपयोगकर्ता बेव ब्राउजर के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

अब गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये शुल्क खासतौर से अमेरिका के लिए ही है और यह भारत में गूगल पे या गूगल पे फॉर बिजनेस एप्प पर लागू नहीं होगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static