फेसबुक पर गुजारे अापके वक्त को बताएगा यह नया फीचर

6/23/2018 5:38:43 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर 'योर टाइम ऑन फेसबुक' नामक एक नया फीचर पेश करने जा रही है जिससे यह पता चल जाएगा कि यूजर्स ने कितना टाइम फेसबुक पर हफ्ते में हर दिन गुजारा है। इस नए फीचर से आप रोजाना औसतन कितना वक्त फेसबुक पर गुजारते हैं इसकी जानकारी भी मिलेगी। बता दें कि इससे पहले एप्पल और गूगल जैसी कंपनियां भी ऐसे फीचर ला चुकी हैं जिससे लोग कंप्यूटर्स और स्मार्टफोन्स पर गुजारे जाने वाले अपने वक्त को कंट्रोल कर सकें।

 

PunjabKesari

 

फेसबुक प्रवक्ता ने बताया, 'हम हमेशा फेसबुक पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं ताकि लोग इस प्लैटफॉर्म पर अच्छा वक्त गुजार सकें।' इसके साथ ही फेसबुक अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन मैनेज करने का ऑप्शन भी देने जा रहा है, जिससे उन्हें और बेहतर अनुभव मिलेगा। बता दें कि 'योर टाइम ऑन फेसबुक' नामक यह फीचर अभी डिवेलप किया जा रहा है। कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि यूजर्स के लिए यह कब तक लांच किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static