फेसबुक में जल्द ही शामिल होगा वॉच पार्टी फीचर

1/21/2018 5:23:49 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक अाए दिन कोई न कोई नया फीचर पेश करती रहती है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब कंपनी एक बार फिर 'वॉच पार्टी' नाम से एक नया फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश करने वाली है। वॉच पार्टी फीचर की मदद से ग्रुप के सभी सदस्य किसी वीडियो को एक साथ रीयल टाइम में देख पाएंगे। इतना ही नहीं, ग्रुप पर वीडियो देखते हुए प्रत्येक सदस्य को उस पर कमेंट या रिएक्शन देने की भी आजादी होगी।

 

फेसबुक प्रोडक्ट के वाइस प्रेसीडेंट फिड्जी सिमोई ने कहा, 'एडमिन इसमें अपने मन मुताबिक पब्लिक या पर्सनल वीडियो (लाइव या रिकॉर्डेड) डाल सकेंगे।' अापको बता दें कि कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन यह फीचर बहुत जल्द सामान्य यूजर तक अपनी पहुंच बना पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static