कोरोना वायरस: यूजर्स कब और कहां घूमने गए हैं इसका डाटा शेयर करेगी फेसबुक

4/7/2020 4:25:34 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक अपनी लोकेशन सर्विसेज के जरिए यह पता लगाती है कि यूजर्स कब और कहां गए हैं। अब कोरोना वायरस के चलते फेसबुक ने यूजर्स की मूवमेंट से जुड़ा डाटा शेयर करने का फैसला किया है। किन इलाकों में कोरोना वायरस फैल सकता है या फिर कहां इसके संक्रमण का ज्यादा खतरा है, इसका भी पता फेसबुक लगाएगी। इस दौरान फेसबुक की ओर से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई असर न पड़े और उनकी पहचान सामने न आए।

  • आपको बता दें कि इससे पहले गूगल ने कोरोना वायरस के चलते लोगों की मूवमेंट से जुड़ा डाटा शेयर किया था। रिपोर्ट में सामने आया था कि लोग इस लॉकडाउन को फॉलो कर रहे हैं और भारत में पब्लिक प्लेसेज पर लोगों की मूवमेंट में कमी आई है। इस रिपोर्ट में भारतीय डाटा को छह हिस्सों में कैटिगराइज किया गया था। इनमें रिटेल और रिक्रिएशन, ग्रोसरी और फार्मेसी, पार्क्स, ट्रांजिट स्टेशंस, वर्कप्लेसेज और रेजीडेंशल एरिया शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि गूगल यूजर्स के पार्क, शॉप्स, रेस्तरां, बस, मेट्रो और रेलवे स्टेशंस पर मूवमेंट में मार्च के आखिर तक तेजी से गिरावट आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static