Facebook जारी करेगी नया फीचर, ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करने में मिलेगी मदद

3/4/2019 12:56:00 PM

गैजेट डैस्क : फेसबुक यूजर्स द्वारा अपने अकाउंट की प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओ पर ध्यान देते हुए फेसबुक अब Clear History फीचर को लाने वाली है। इसके जरिए आप फेसबुक द्वारा इक्ट्ठा किए गए डाटा को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। इस फीचर को इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बात की जानकारी कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर डेविड वेहनेर ने दी है।

PunjabKesariइस तरह फेसबुक सेव करती है आपकी जानकारी

फेसबुक ऐड और ऐनालिटिक्स टूल्स का इस्तेमाल करने वाली साइट्स और ऐप्स की मदद से डाटा को इक्ट्ठा करती है। जिसे Clear History फीचर के जरिए आप इकट्टा करने से रोक सकेंगे और फेसबुक की  ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे।PunjabKesariइस कारण लाया जा रहा यह फीचर

यूजर्स के डाटा के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर कई बार फेसबुक पर आरोप लग चुके हैं। जिससे कम्पनी की छवि पर काफी नकरात्मक प्रभाव पड़ा है। कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैन्डल में फेसबुक के 87 मिलियन यूजर्स का डाटा मिस्यूज हुआ। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सितंबर के महीने में एक और मामला सामने आया जिसमें पता चला कि फेसबुक के View as फीचर के जरिए लाखों यूजर्स का डाटा हैकर्स एक्सेस कर पा रहे थे। इन्हीं तथ्यों पर ध्यान देते हुए अब Clear History फीचर को लाने की जानकारी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static