कोरोना वायरस: मास्क बनाना सीखने वाली वीडियो को बैन कर रही थी फेसबुक, गलती सामने आने पर मांगी माफी
4/7/2020 12:09:32 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज़ से निपटने के लिए फेसबुक अफवाहों को फिल्टर करने वाले एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर रही है। ये एल्गोरिदम बहुत से यूजर्स की वीडियो को गलती से बैन कर रही थी। यूजर्स ने फेसबुक पर होम मेड मास्क बनाने वाले वीडियो पोस्ट किए थे जिसके बाद उन्हें अलर्ट मिला और उनकी पोस्ट भी हटा दिए गए।
- न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने अपनी इस एल्गोरिदम में एक 'एरर' होने की बात कही है जिसके चलते कंटेंट ब्लॉक किया जा रहा था। पेंसलवेनिया से लेकर कैलिफोर्निया तक कई यूजर्स ने इस बारे में शिकायत की।
फेसबुक ने मांगी यूजर्स से माफी
फेसबुक ने कहा है कि सोशल मीडिया पर मेडिकल मास्क से जुड़ी गलत जानकारी को रोकने के लिए हमारी ओर से बनाया गया ऑटोमेटेड सिस्टम एक एरर के चलते इस तरह के कंटैंट को ब्लाक कर रहा था। फेसबुक ने यूजर्स से कहा कि हम इस एरर के लिए माफी मांगते हैं और हमारे सिस्टम से दोबारा ऐसी गलती न हो, इस पर काम कर रहे हैं।