लोकेशन बंद होने पर भी आपको ट्रैक करती है Facebook !

12/20/2018 12:15:54 PM

गैजेट डेस्क- सोशल मीडिया साइट फेसबुक लोकेशन ट्रैकिंग को लेकर एक बाद फिर से विवादों के घेरे में हैं। अमरीकी रिसर्चर ने बताया है कि फेसबुक को लोकेशन ट्रैकिंग से रोकने का कोई तरीका ही नहीं है, हां वो अलग बात है कि आप फेसबुक यूज ही करना बंद कर दें या अकाउंट डिलीट कर लें। इसके साथ ही रिसर्चर ने कहा है कि अगर आप फेसबुक एप के लिए लोकेशन ऑफ कर लेते हैं फिर भी हर संभावित तरीके से फेसबुक आपकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश में लगा रहता है।

PunjabKesariविज्ञापन आधारित मॉडल

बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि फेसबुक का मॉडल विज्ञापन आधारित है और वो इसके लिए यूजर की प्राइवेसी को भी दांव पर लगा सकती है। रिसर्चर का कहना है कि फेसबुक लोकेशन ट्रैकिंग एक बड़ा मुद्दा है, खास कर उन लोगों के लिए जिन्हें प्राइवेसी पसंद है। हालांकि लोकेशन ऑफ करने के बाद ऐसा लगता है कि फेसबुक आपको ट्रैक नहीं करेगा, लेकिन शायद यह गलत है, क्योंकि विज्ञापन के लिए कंपनी यूजर लोकेशन ट्रैक करता रहता है।

PunjabKesariकंपनी का बयान
फेसबुक ने इस मामले में कहा कि, ‘हम आईपी ऐड्रेस और दूसरी जानकारियां यूज करते हैं जिनमें चेक इन्स और प्रोफाइल के करेंट शहर होते हैं। हम लोगों को इस बारे में बताते हैं और यह विज्ञापन वाले पेज पर लिखा होता है।
PunjabKesariविज्ञापन

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया के कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर ऐलेक्जेंड्रा कोरोलोओ ने बताया कि कैसे फेसबुक उनके लोकेशन पर आधारिक टार्गेटेड विज्ञापन देता है, जबकि उन्होंने न तो प्रोफाइल में अपनी लोकेशन डीटेल्स डाली है और न ही लोकेशन ऑन किया है। इतना ही नहीं उन्होंने हर तरह के तरीके यूज किए जिससे लोकेशन शेयर न हो।

लोकेशन ऐक्सेस डिसेबल

इसके साथ ही कोरोलोवा का कहना है कि उन्होंने फेसबुक एप में लोकेशन हिस्ट्री ऑफ कर लिया था और iOS की सेटिंग्स में भी उन्होने फेसबुक क लिए लोकेशन ऐक्सेस को डिसेबल कर रखा था। इसके अलावा उन्होंने ने अपने शहर और किसी भी तरह के लोकेशन टैग्ड फोटो और कॉन्टेंट फेसबुक प्रोफाइल पर नहीं अपलोड किया, लेकिन फिर भी लगातार उन्हें उनके घर और दफ्तर के लोकेशन के आधार पर विज्ञापन दिए गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static