फेसबुक ने मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में हर दिन खर्च किए 47 लाख रुपए: रिपोर्ट

4/12/2021 3:05:35 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। एक नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि फेसबुक ने वर्ष 2020 में कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर 2.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 171 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो जुकरबर्ग की सुरक्षा में हर दिन फेसबुक ने लगभग 47 लाख रुपए खर्च किए हैं। इसकी जानकारी फेसबुक ने ही सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन को दी है।

फेसबुक ने कहां किया कितना खर्च

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर 171 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं जिनमें से 99 करोड़ रुपए तो उनके घर और निजी सुरक्षा पर खर्च किए गए हैं, वहीं अतिरिक्त सुरक्षा पर 72 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। रिपोर्ट मे यह भी बताया गया है कि जुकरबर्ग की सुरक्षा के खर्च में इजाफा खासतौर पर कोविड-19 के दौरान यात्रा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके अलावा अमेरिकी चुनाव के दौरान सुरक्षा में बढ़ोतरी के कारण भी यह खर्च बढ़ा है। फेसबुक ने इस खर्च को लेकर एक बयान में कहा है कि सीईओ पर होने वाला यह खर्च जरूरत और समय के मुताबिक उचित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static