फेसबुक ने छोटे कारोबारियों के लिए लॉन्च किया Shops फीचर, अब ऑनलाइन कर सकेंगे व्यापार

5/21/2020 1:14:01 PM

गैजेट डैस्क: ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक में नए 'शॉप्स' (Shops) फीचर को शामिल कर दिया गया है। इंस्टाग्राम में भी यह फीचर इस महीने के अंत तक शामिल हो जाएगा। नए 'शॉप्स' फीचर की मदद से अमेरिका में मर्चेंट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आसानी से अपनी ऑनलाइन शॉप का सेटअप कर सकते हैं। इस फीचर को धीरे-धीरे अन्य देशों के लिए भी लाया जाएगा।

PunjabKesari

इन ऑनलाइन शॉप्स के जरिए आप फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स से अपने बिजनस को बढ़ावा दे सकेंगे। आपके प्रोडक्ट्स को बिजनस स्टोरीज और ऐड्स में दिखाया जाएगा। इसके अलावा आप अपने स्टोर से किस खास प्रोडक्ट को डिस्प्ले करना चाहते हैं यह भी आप तय करेंगे।

PunjabKesari

कम्पनी का बयान

शॉप्स की लॉन्चिंग के मौके पर कम्पनी के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर जॉर्ज ली ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते इस कठिन परिस्थितियों में स्मॉल और मीडियम बिजनस भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा कर सर्वाइव कर सकेंगे। मौजूदा समय में अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर हुआ है और यहां बाजार बंद है जिससे रिटेल सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static