FB में फिर गड़बड़ी, पब्लिकली शेयर हुआ 1.4 करोड़ यूजर्स का प्राइवेट डाटा
6/8/2018 2:27:21 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की मुसीबतें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1.4 करोड़ यूजर्स की पोस्ट्स पब्लिकली शेयर हुई हैं जिन्हें यूजर्स ने सिर्फ अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट में ही शेयर किया था। वहीं, फेसबुक ने कहा है कि ऐसा एक बग के कारण हुआ है जिसे अब फिक्स कर दिया गया है।
फेसबुक ने दी प्रतिक्रियाः
फेसबुक के चीफ प्राइवेसी अफसर एरिन एगन ने कहा है कि हम उन सभी यूजर्स को रिपोर्ट के जरिए इस बात की जानकारी दे रहें जिनकी पोस्ट्स इस बग से प्रभावित हुई हैं। हमने यूजर्स को अपनी पोस्ट का रिव्यू करने का भी विकल्प दिया है। हम इस गलती के लिए यूजर्स से माफी मांगते हैं।
फेसबुक ने टि्वटर पर भी सफाई देते हुए कहा है कि कोई भी प्राइवेट पोस्ट पब्लिकली नहीं की गई है। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होने से यूजर्स तक पोस्ट को सार्वजनिक करने का सुझाव पहुंचने लगा था। फेसबुक का दावा है कि बग से किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई हैं।
No private posts were changed to be public. The bug made the suggested audience “public” as opposed to the previous audience setting. Nothing was changed after posted. Read more details here: https://t.co/xKiYgxoJ62 … https://t.co/25eh3I3vXw
— Facebook (@facebook) June 7, 2018
कैसे पैदा हुआ सॉफ्टवेयर बगः
फेसबुक ने कहा है कि यह सॉफ्टवेयर गड़बड़ी उस समय पैदा हुई जब वह फीचर्ड पोस्ट शेयर करने के तरीके में बदलाव कर रही थी। लेकिन अब यह समस्या को सुलझा लिया गया है।
यूजर्स का विश्वास जीतने में जुटा फेसबुकः
कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा स्कैम और न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद ये पहली बार है जब फेसबुक ने खुद आगे बढ़कर अपनी गलती मानी है और यूजर्स को बग की जानकारी दी है। फेसबुक अपने यूजर्स के बीच अपने प्लेटफॉर्म की खोती विश्वसनीयता को हासिल करने में जुटा है। इस जानकारी के जरिए फेसबुक ये जताना चाहता है कि यूजर्स के डाटा को लेकर कंपनी गंभीर है।