Facebook ने लॉन्च की स्टैंडअलोन मैसेंजर डेस्कटॉप एप

4/3/2020 5:29:08 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्टैंडअलोन मैसेंजर डेस्कटॉप एप को लॉन्च कर दिया है। कंप्यूटर और लैपटॉप पर फेसबुक मैसेंजर एप के जरिए यूजर्स चैटिंग के साथ-साथ वीडियो और ऑडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। 

फेसबुक मैसेंजर एप में मिलेंगे कई फीचर्स 
इस मैसेंजर एप में फेसबुक ने वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा दी है। वहीं यूजर्स को इस एप में नोटिफिकेशन्स और जिफ इमेज की भी सपोर्ट मिलेगी। इस एप की एक और खास बात यह है कि कम्पनी ने इसके डेस्कटॉप वर्जन में भी डार्क मोड दिया है, जोकि इससे पहले स्मार्टफोन वर्जन में ही उपलब्ध था।

फेसबुक के यूजर बेस में हुआ इजाफा
लॉकडाउन के चलते फेसबुक मैसेंजर एप के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और इस दौरान लोग जम कर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर रहे हैं। कम्पनी का कहना है कि क्वारंटीन की स्थिति में यूजर्स ने हमारे एप के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय व्यतीत किया है। यही कारण है कि कम्पनी के यूजर बेस में बढ़ोतरी हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static