यूजर्स के डाटा को लेकर Mark Zuckerberg ने दिया बड़ा बयान

1/25/2019 4:55:08 PM

गैजेट डेस्क- सोशल मीडिया साइट फेसबुक के सीईओ और चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग ने यूजर्स के डाटा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जुकरबर्ग ने अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखे एक लेख में यूजर का डाटा बेचने से इनकार किया है। उन्होंने लिखा, "कई बार कहा जाता है कि हम यूजर का डाटा बेचते हैं, लेकिन ऐसा हमने कभी नहीं किया।" यानी फेसबुक के सीईओ और चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फिर डाटा बेचने के आरोपों का बचाव किया है। 

PunjabKesariयूजर की सुरक्षा

यूजर का डाटा लेने पर जुकरबर्ग का कहना है कि, सर्विसेस देने के लिए कुछ जानकारियों की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "हम विज्ञापन के लिए यूजर की जानकारी इकट्ठी करते हैं, इसका कोई सवाल नहीं है। हम यूजर की जानकारी लेते हैं, क्योंकि ये हमारी सर्विसेस और उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।"

PunjabKesariजुकरबर्ग का बयान

जुकरबर्ग ने कहा, "लोग क्या लाइक करते हैं, कहां क्लिक करते हैं, इस हिसाब से हम कैटेगरी बनाते हैं और फिर उस कैटेगरी में विज्ञापन दिखाने के लिए हम विज्ञापनदाताओं से पैसे लेते हैं।" वहीं अखबार में लिखे लेख में मार्क दिसंबर में न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि फेसबुक ने 150 कंपनियों को यूजर्स का डाटा शेयर किया। इस पर जकरबर्ग ने लिखा, "हम यूजर को विज्ञापन दिखाने के लिए उनकी किस जानकारी का इस्तेमाल करते हैं, इसपर यूजर का कंट्रोल होता है। यहां तक कि यूजर विज्ञापनदाताओं को भी पहुंचने तक रोक सकते हैं।"PunjabKesariआपको बता दें कि फेसबुक पर कई बार यूजर्स का डाटा बिना उनकी इजाजत के दूसरी कंपनियों को बेचने के आरोप लगे हैं। पिछले हफ्ते ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक 2012 में यूजर्स का डाटा बेचना चाहता था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static