जल्द Facebook Messenge में देखने को मिलेगा व्हाट्सएप का खास फीचर

11/8/2018 3:56:22 PM

गैजेट डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए मैसेंजर एप में एक नए फीचर को शामिल करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर से अाप भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर को iOS के वर्जन 191.0 में पेश किया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर  Delete करने का फीचर पहले से मौजूद है।

PunjabKesariटेस्टिंग

इस नए फीचर का आईडिया इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ था और अक्टूबर में इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर यूज़र्स अपने और रिसीवर दोनों के इन्बॉक्स से मैसेज डिलीट कर सकेंगे।

PunjabKesariअन्य फीचर

अापको बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एक नए फीचर को जारी किया है। जिसमें अब यूजर्स चैट के दौरान स्टीकर्स भेज सकते हैं। कंपनी यूजर्स के लिए स्टीकर स्टोर भी लेकर आई है जहां से यूजर्स कई सारे स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं यूजर्स पहले से डाउनलोड किए गए स्टीकर को हटा सकते हैं और नए स्टीकर्स को डाउनलोड कर सकते हैं। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static