फेसबुक मैसेंजर ने विंडोज 10 के लिए पेश किया यह खास फीचर
7/10/2017 5:30:20 PM

जालंधर : फेसबुक ने मैसेंजर एप को अपडेट किया है और यह नया अपडेट विंडोज 10 यूजर्स के लिए है। फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट से विंडोज 10 यूजर्स वाॅयस काॅल और वीडियो काॅल कर सकेंगे। वैंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी सामने आई है।
फेसबुक प्रवक्ता के मुताबिक अगर किसी विंडोज 10 यूजर को यह फीचर नहीं मिला तो जल्द ही यह फीचर उसके पास होगा। इस फीचर को पिछले सप्ताह रोल आऊट किया जा चुका है। विंडोज 10 में भी आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड की तरह ही काॅलिंग का आॅप्सन दिखाई देगा।
उल्लेखनीय है कि एक स्पेनिश वैबसाइट के मुताबिक व्हाट्सएप ने विंडोज फोन के लिए हाल ही में वीडियो काॅलिंग फीचर को पेश किया है।