Facebook की मैसेंजर एप में शामिल हुआ यह कमाल का फीचर

2/9/2019 12:49:05 PM

गैजेट डेस्क- दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए मैसेंजर के लिए ‘अनसेंड’ फीचर जारी किया है। यह फीचर यूजर्स को चैट सेंड से 10 मिनट के अंदर अपने मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देगा। फेसबुक ने कहा है कि आईओएस और एंड्रायड पर उनके मैसेंजर के नवीनतम वर्शन में नया फीचर आज से उपलब्ध होगा। 

PunjabKesari
यह नया फीचर व्हाट्सएप के अनसेंड फीचर की तरह काम करता है। इस फीचर में यूजर्स को दो विकल्प मिलते हैं। पहला ‘रिमूव फॉर एवरीवन’ और ‘दूसरा रिमूव फॉर यू।’ ये विकल्प मैसेंजर पर भी अब उपलब्ध है। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे फेसबुक के यूजर्स को पहले से बेहतर अनुभव मिलेगा। 

PunjabKesariआपको बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो-मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम पहले से ही ‘अनसेंड’ फीचर को सपोर्ट कर रही है और यूजर्स को पर्सनल या ग्रुप चैट में भेजे गए मैसेजेज को डिलिट करने की सुविधा देती है। इसके बाद अब फेसबुक यूजर्स भी इस फीचर का लाभ उठा पाएगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static