Huawei स्मार्टफोन्स में अब नहीं मिलेगी Facebook की प्री-इंस्टाल्ड एप्स

6/8/2019 10:21:11 AM

गैजेट डैस्क : फेसबुक ने हुवावेई को लेकर सख्त कदम उठाया है। फेसबुक अब हुवावेई स्मार्टफोन्स में प्री इंस्टाल्ड फेसबुक एप्स नहीं उपलब्ध करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी प्रैजीडैंट डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हुवावेई पर ट्रेड बैन लगाने के बाद फेसबुक ने यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि अगर आप मौजूदा समय में हुवावेई स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं तो आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मेन एप को डाऊनलोड कर सकेंगे और इन पर रैगुलर अपडेट्स भी मिलती रहेंगी, लेकिन हुवावेई के नए फोन्स में इन एप्स को प्री-इंस्टाल्ड नहीं दिया जाएगा।

PunjabKesari

स्मार्टफोन्स की बिक्री में आएगी हुवावेई को समस्या

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बैन उन सभी हुवावेई स्मार्टफोन्स पर लगा है जिनकी कम्पनी की फैक्टरी से शिपिंग नहीं की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में हुवावेई को अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री करने में काफी समस्या आएगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static