Facebook ने बंद की अपनी ग्रुप वीडियो चैट एप्प 'Bonfire'

5/6/2019 4:43:06 PM

गैजेट डैस्क : फेसबुक ने अपनी ग्रुप चैटिंग एप्प 'Bonfire' को रिमूव कर दिया है। इस एप्प को खास तौर पर ग्रुप में वीडियो चैट करने के लिए उपलब्ध किया गया था, लेकिन अब इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। 

फेसबुक का बयान

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी का कहना है कि हम इस एप्प को बंद कर रहे हैं। इससे हमने जो सीखा है उन सभी चीजों को हम मौजूदा और भविष्य के प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल करेंगे।

PunjabKesari

इस कारण बंद की गई एप्प

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने Bonfire एप्प को वर्ष 2017 में लॉन्च किया था और अब कम्पनी इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेजर जैसे प्लैटफोर्म्स पर ग्रुप वीडियो चैट फीचर्स को शामिल करने वाली है। यहीं एक कारण है कि 10,000 डाउनलोड्स होने वाली इस एप्प को रिमूव किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static