फेसबुक ने भारतीय यूजर्स को दिया तोहफा, लॉन्च किया म्यूजिक फीचर
9/18/2019 5:04:08 PM
गैजेट डैस्क : फेसबुक ने भारतीय यूजर्स को तोहफा देते हुए नया म्यूजिक फीचर लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स मशहूर बॉलीवुड गानों को अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी में इस्तेमाल कर पाएंगे। फेसबुक इंडिया के डायरेक्टर और पार्टनरशिप हेड मनीष चोपड़ा ने कहा है कि कम्पनी चाहती है कि यूजर्स गानों के जरिए एक-दूसरे से जुड़ें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
- इसके अलावा फेसबुक ने इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी में म्यूजिक स्टिकर, लिरिक्स और लिप सिंक जैसी सुविधाओं को शामिल किया है।
ऐसे करें इस फीचर का उपयोग
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जाकर कैमरा ऑन करना होगा या फिर किसी फोटो व वीडियो को अपने मोबाइल या डेस्कटॉप से चुनना होगा।
- म्यूजिक स्टिकर के जरिए गाना चुनने के बाद यूजर्स यह भी सिलैक्ट कर पाएंगे कि उन्हें अपनी स्टोरी पर गाने के कौन से हिस्से को चलाना है। साथ ही वह गायक का नाम और गाने का टाइटल भी शेयर कर पाएंगे।