फेसबुक ने कुछ कंपनियों को दिया यूजर्स का डेटा देखने का अधिकार

12/6/2018 2:52:27 AM

नई दिल्ली: फेसबुक ने कुछ चुनिंदा कंपनियों को यूजर्स के दस्तावेजों को देखने का अधिकार दिया है। ब्रिटिश पार्लियामेंट कमिटी द्वारा बुधवार को जारी किए गए ईमेल और इंटरनल फेसबुक दस्तावेजों से यह बात सामने आई है। इससे साफ है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने एयरबेंब, लिफ्ट और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को यूजर्स के डाटा के लिए विशेष पहुंच प्रदान की है।
PunjabKesari
इसके लिए फेसबुक ने 2012 से 2015 तक के दौरान उनकी कार्यप्रणाली को देखा और उन्हें नेविगेट भी किया जिसके बाद उन्हें यह अधिकार दिए गए।
PunjabKesari
समिति ने कहा कि दस्तावेज फेसबुक को चुनिंदा कंपनियों के साथ अनुबंधों में प्रवेश करने के लिए दिखाते हैं। इसके बाद कंपनी ने पॉलिसी में बदलाव करने के बाद डाटा तक पहुंचने की अनुमति दे दी है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News

static