फेसबुक ने बंद किया खास फीचर, अब यूजर्स को नहीं मिलेगा ‘टैग' करने का सुझाव

9/4/2019 11:33:23 AM

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बंद करने का फैसला किया है जो यूजर्स को ‘टैग' संबंधी सुझाव देता था। फेसबुक ने बताया कि वह ‘टैग' संबंधी सुझाव देने वाली सेवा की बजाए ऐसी सैटिंग मुहैया करा रहा है जो केवल टैग करने के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न इस्तेमाल के लिए फोटो में लोगों का चेहरा पहचानती है। 

  • यह फीचर यूजर्स को मंगलवार से उपलब्ध कराया गया। फेसबुक यूजर्स को ‘टैग सजेशन' के फीचर की बजाए अब ‘फेस रिकग्निशन सेटिंग' का विकल्प मिलेगा, जिसे ‘ऑन या ऑफ' किया जा सकता है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि ‘टैग सजेशन' फीचर को लेकर इलिनोइस में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था और एक संघीय अपीली अदालत ने इस मामले पर व्यवस्था दी है कि सुनवाई की जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static