Facebook बना 5 अरब इंस्टॉल्स का आंकड़ा पार करने वाला पहला नॉन-Google ऐप

10/8/2019 4:50:31 PM

गैजेट डेस्क : पांच बिलियन का आंकड़ा किसी भी ऐप के लिए एक बड़ी संख्या है खासकर जब ऐप डाउनलोड करने की बात आती है। आज तक केवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर पहले से इंस्टॉल किए गए Google ऐप्स (Play Services, YouTube, Maps आदि) ही इस मील के पत्थर वाले आंकड़े को छू पाए थे लेकिन अब Facebook ने भी इस आंकड़े को हासिल कर लिया है। फेसबुक 5 अरब ऐप इंस्टॉल्स का आंकड़ा छूने वाला पहला नॉन-गूगल ऐप बन चुका है। 

 

गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग से हुआ खुलासा 

 

Facebook

 

प्ले स्टोर लिस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ऐप के पांच अरब से अधिक इंस्टॉल्स हैं। फेसबुक ने एक बिलियन इंस्टॉल्स का आंकड़ा पार करने के लगभग पांच साल बाद यह रिकॉर्ड आंकड़ा प्राप्त पार किया है। 

 

यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है कि फेसबुक इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाला पहला गैर-गूगल ऐप है। फेसबुक ऐप की इस उपलब्धि के पीछे दो कारण है। पहला, स्मार्टफोन की अवधि में सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक होना और दूसरा, फेसबुक ने सैमसंग, एलजी, हुआवेई और अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ फोन पर फेसबुक ऐप को प्री-इंस्टॉल करने के लिए कई सालों के लिए सौदे किये हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static