फेसबुक एप का बदल जाएगा इंटरफेस, एप चलाने का अनुभव होगा और भी बेहतर
4/8/2020 6:51:40 PM
 
            
            
            
            
            गैजेट डैस्क: भारत में फेसबुक यूजर्स की कोई कमी नहीं है। लोग डेस्कटॉप और मोबाइल एप्स के जरिए फेसबुक के साथ जुड़े रहते हैं, यही कारण है कि कम्पनी समय-समय पर फेसबुक में कई नए फीचर्स शामिल करती रहती है। फेसबुक ने अब अपनी एंड्रॉयड एप के डिजाइन को बदल दिया है, जिससे अब इसका इस्तेमाल और भी आसान हो जाएगा। इस साल की शुरुआत में ही डिवेलपर्स ने न्यूज़ फीड में नए टैब को टेस्ट करना शुरू किया था और अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स को ये टैब दिखना शुरू हो जाएगा।
- नया यूजर इंटरफेस फेसबुक एप 264.0.0.44.111 और इसके बाद वाले अपडेटेड वर्जन में देखने को मिलेगा। भले ही यह मामूली सा एक अपडेट लग रहा हो लेकिन इसकी मदद से एक हाथ से स्मार्टफोन इस्तेमाल करना और आसान हो जाएगा व यूजर्स बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स पर आसानी से सभी ऑप्शंस ऐक्सेस कर पाएंगे।


