Year Ender 2021: इस साल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हुई इन अहम मुद्दों पर चर्चा

12/18/2021 1:11:00 PM

गैजेट डेस्क: फेसबुक और इंस्टाग्राम की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने साल 2021 की रिव्यू रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें बताया गया है कि भारत में लोगों ने इस साल किम मुद्दों पर सबसे ज्यादा चर्चा की है। इसके अलावा इस लिस्ट में टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट को भी जगह दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत फेसबुक रील के टॉप-ट्रेंडिंग टॉपिक्स को भी शामिल किया गया है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

इस साल ये रहे टॉप ट्रेडिंग टॉपिक्स 

आपको बता दें वर्ष 2021 में कोविड महामारी टॉप ट्रेडिंग रहा है। इसके बाद इस साल ऑक्सीजन और हॉस्पिटल जैसे कीवर्ड्स काफी ट्रेंड किए हैं। इसके अलावा वैक्सीन को टॉप ट्रेंड लिस्ट में जगह मिली है। सपोर्ट्स की बात की जाए तो टोक्यो ओलंपिक इस साल काफी ट्रेंड किया है।

अब बात करते हैं फेसबुक रील की तो टॉप ट्रेंडिंग गानों में शेरशाह फिल्म का राता लंबिया-लंबिया सबसे आगे रहा। इसके अलावा बचपन का प्यार गाने को भी टॉप ट्रेंड्स में शामिल किया गया है। लोगों ने इस साल आईफोन लॉक स्क्रीन (AR इफेक्ट) को लेकर भी काफी चर्चा की है।

हेल्थ कैटेगरी में ये रहे ट्रेंडिंग कीवर्ड्स

  • प्रेयर
  • वैक्सीन
  • ऑक्सीजन
  • अस्पताल
  • फ्लैक्ससीड

स्पोर्ट कैटेगरी के टॉप 5 कीवोर्ड्स

  • गोल्ड मेडल
  • टोक्यो ओलंपिक
  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
  • पैराओलंपिक गेम्स
  • वूमेन वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट

कल्चर मोमेंट

  • स्वतंत्रता दिवस
  • गरबा
  • कैप्टन विक्रम बत्रा
  • ज्वैलरी
  • क्रिप्टोकरेंसी

रील के ये रहे टॉप गानें

  • राता लंबिया
  • लव नवंती
  • तेरे प्यार में
  • तू मिलता है मुझे
  • नाम तेरे

रील के टॉप ट्रेंड्स

  • रात लंबिया - शेरशाह
  • बचपन का प्यार
  • बारिश की जाए
  • लुट गए
  • आईफोन लॉक स्क्रीन (AR इफेक्ट)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static