फेसबुक ने माना, गलती से थर्ड पार्टी एप्स के साथ शेर हो गया था यूजर्स का डाटा

7/3/2020 12:24:00 PM

गैजेट डैस्क: थर्ड पार्टी एप्स के साथ यूजर्स का डाटा गलती से शेयर करने की बात को फेसबुक ने मान लिया है। techradar की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि गलती से करीब 5,000 एप्प डिवेल्पर्स को इनएक्टिव यूजर्स के प्रोफाइल और डाटा का ऐक्सेस मिला और ऐसा प्लैटफॉर्म में मौजूद एक बग की वजह से हुआ है।

फेसबुक के प्लैटफॉर्म पार्टनरशिप्स वीपी कोनस्टैन्टिनोज पापमिलिटाडिस ने कहा है कि कुछ एप्स को यूजर्स के डाटा का एक्सैस लगातार मिल रहा था। इनमें पिछले 90 दिन से नहीं इस्तेमाल किए गए एप्स भी शामिल थे। उन्होने बताया कि ऐसा तब होता है जह यूजर ने जरूरत पड़ने पर किसी एप्प को एक्सैस दिया हो लेकिन बाद में यह बात भूल गया हो।

अब फिक्स कर दिया गया है यह बग

कंपनी ने कहा है कि इस बग को अब फिक्स कर दिया गया है। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कितने यूजर्स का डाटा इस गलती की वजह से शेयर हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static