Tesla के दीवानों के लिए बुरी खबर: भारत में फिलहाल एलन मस्क की टेस्ला की एंट्री नहीं, ये है बड़ी वजह

Sunday, May 15, 2022-02:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के प्लान पर फिलहाल रोक लगा दी है। कंपनी ने इंडिया में अपनी कारों के शोरूम के लिए जगह तलाशना बंद कर दिया है।  इसके अलावा भारत में काम कर रही टीम को दूसरी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि कंपनी ने भारत में एंट्री को प्लानिंग को होल्ड कर दिया है। यह फैसला सरकार के प्रतिनिधियों के साथ गतिरोध के एक वर्ष से अधिक समय तक चलने के बाद लिया गया है।

 

टेस्ला लंबे समय से भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग कर रही थी। टेस्ला ने अमेरिका और चीन में स्थित प्रोडक्शन प्लांट से इंपोर्ट इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को कम टैरिफ पर बेचकर पहले टेस्टिंग की मांग की थी लेकिन भारत सरकार टैरिफ कम करने से पहले टेस्ला को स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करने के लिए कह रही थी। बता दें कि भारत में इंपोर्टड कारों पर 100% तक टैक्स लगता है।

 

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार Tesla ने 1 फरवरी की समय सीमा तय की थी जिस दिन भारत ने अपने बजट का खुलासा किया था और टैक्स परिवर्तनों की घोषणा की थी। कंपनी की भारत योजना से जुड़े सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि जब केंद्र सरकार ने टेस्ला को कारों को इंपोर्ट करने पर रियायत देने की पेशकश नहीं की तो टेस्ला ने भारत में कारों के आयात की योजना को रोक दिया। इससे पहले महीनों तक टेस्ला ने प्रमुख भारतीय शहरों में शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने के लिए जगह की तलाश कर रहा थी।


हाल ही में जनवरी में Tesla के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला भारत में बिक्री के संबंध में अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों का सामना कर रही है लेकिन सूत्रों ने कहा कि टेस्ला के वाहनों की किसी और बाजार में मजबूत मांग और भारत में आयात करों पर गतिरोध ने रणनीति में बदलाव को प्रेरित किया है। 

पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया अभियान के साथ निर्माताओं को लुभाने की कोशिश की है। लेकिन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रैल में कहा था कि टेस्ला के लिए चीन से भारत में कारों का आयात करना "अच्छा प्रस्ताव" नहीं होगा। भारत ने इस मुद्दे पर जनवरी में ही जीत हासिल कर ली थी जब जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने कहा कि वह भारत में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को असेंबल करना शुरू कर देगी।


टेस्ला पहले इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंडियन मार्कट को छोटे लेकिन उभरते हुए बाजार के तौर पर देख रहा था हालांकि इस सेगमेंट में इंडियन  कार निर्माता टाटा का पहले से ही कब्जा है। इसके अलावा टेस्ला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 31 लाखसे शुरू होती है जो इसे भारतीय बाजार में लग्जरी सेगमेंट में डाल देगी। इस सेगमेंट की बिक्री करीब 30 लाख की वार्षिक वाहन बिक्री का एक मामूली सा हिस्सा है।

Content Writer

Smita Sharma

Related News

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

Samsung Galaxy A15 सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में की गई इतनी कटौती

आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2, चलेगा YouTube और कर सकेंगे UPI Payment