दुकाती की मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो बाइक पेश, कीमत 19.99 लाख रुपए

7/9/2019 4:57:37 PM

नई दिल्लीः सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती ने मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो को मंगलवार को भारत में पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस बाइक में पहाड़ी रास्तों और पर्यटन के लिहाज से जरूरी क्षमताओं और सुविधाओं को बढ़ाया गया है। 

दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, "मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो भारत में रोमांचक पर्यटन के शौकीनों के लिए नए आयाम पेश करेगी। " दिल्ली- एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News

static