Dolby ने लॉन्च की खास ऑडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल एप

4/3/2020 5:35:44 PM

गैजेट डैस्क: अमरीकी म्यूजिक कम्पनी Dolby ने क्रिएटिव लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए शानदार ऑडियो रिकॉर्डिंग एप Dolby On लॉन्च कर दी है। इस एप के जरिए लोग फ्री म्यूजिक, वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इस एप का इस्तेमाल लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी किया जा सकता है। 

PunjabKesari
इस एप में ऑटोमैटिक कंप्रेशन, ईक्यू, लिमिटिंग, नॉइस रिडक्शन, स्टेरियो वाइडनिंग, डी-एसिंग आदि ऑडियो इफेक्ट्स दिए गए हैं। एक खास तरह का सॉनिक रिकॉर्डिंग फीचर इसमें मिलेगा, जिसकी मदद से आप बिना किसी स्टूडियो गए डॉल्बी साउंड के साथ ऑडियो और वीडियो की रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। डॉल्बी ऑन एप के साथ आप अपना माइक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static