असंतुष्ट Kia Carens के मालिक ने बीच सड़क किया विरोध, लोगों से की कार न खरीदने की अपील
5/29/2022 5:23:58 PM
ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स की कारें देश में काफी अच्छा व्यापार कर रही हैं, लेकिन इसी बीच इस कंपनी की कार को लेकर एक व्यक्त का अलग ही रवैया देखने को मिला। Kia Carens की कार का मालिक लोगों से इस कंपनी की कार न खरीदने की अपील करता दिखा। यह घटना इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गई।
Kia Carens कार का मालिक हरियाणा के गुरुग्राम में किआ के मुख्यालय के आसपास चलाता दिखा। तस्वीर में देखा जा सकता है कि व्यक्ति एक बैनर के साथ गाड़ी चला रहा है, जिसमें लिखा है- किया को कहे न.. .किआ की गाड़ी खरीदने वाले हो जाएं सावधान। मैंने ये किआ का कबाड़ा 19 लाख रुपये में लिया है।” इसके साथ उस शख्स ने फोन नंबर भी शेयर किया है। हालांकि, ग्राहक ने कार से नाखुश होने का सही कारण नहीं बताया।
बता दें, 7-सीटर Carens MPV इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में आई थी। हालांकि, बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन सीमाओं के कारण, कई ग्राहकों ने एमपीवी खरीदने के लिए महीनों तक इंतजार किया। हालांकि, बाद में कई ग्राहकों ने बुकिंग भी रद्द भी कर दी थी।