दलेर मेहंदी ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय गायक जिन्होंने मेटावर्स में किया परफॉर्म
1/27/2022 12:07:02 PM

गैजेट डेस्क: वर्चुअल वर्ल्ड के बढ़ रहे क्रेज़ को देखते हुए अब भारतीय गायक दलेर मेहंदी ने Metaverse में अपना प्रोग्राम किया है। दलेर मेहंदी अब मेटावर्स में इवेंट करने वाले पहले भारतीय गायक बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत का पहला मेटावर्स कॉन्सर्ट रिपब्लिक डे के मौके पर ऑर्गेनाइज किया गया था। दलेर मेहंदी ने 17 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया था कि वे 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेटावर्स में परफॉर्म करेंगे। इसको लेकर उन्होंने पोस्टर भी शेयर किया था। इसमें दिखाया गया था कि परफॉर्मेंस Party Nite में होगी जोकि भारत का पहला मेटावर्स स्पेस है।
मेटावर्स में उन्होंने नमो-नमो, इंडिया-इंडिया और जागो इंडिया जैसे अपने एवरग्रीन हिट्स पर परफॉर्म किया। दलेर मेहंदी का कहना है कि वह खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें भारत को रिप्रजेंट करने का मौका मिला।