लॉकडाउन के चलते D2h ने घटाई HD और SD सेटटॉप बॉक्स की कीमतें, जानें नए दाम
4/22/2020 3:54:01 PM
गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन और टीवी ही लोगों का एकमात्र सहारा है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए D2h ने अपने सेटटॉप बॉक्स की कीमतों में कटौती कर दी है। D2h का सेटटॉप बॉक्स अब 100 रुपये सस्ती कीमत पर मिलेगा।
आपको बता दें कि D2h के HD सेटटॉप बॉक्स की कीमत पहले 1,699 रुपये थी जिसे अब कम्पनी ने 1,599 रुपये कर दिया है। वहीं SD बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये हो गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि D2h के सेटटॉप बॉक्स की कीमत अब डिश टीवी के सेटटॉप बॉक्स की कीमत के बराबर आ गई है जोकि 1,490 रुपये है।