यूक्रेन पर Wiper मैलवेयर से हुआ साइबर हमला, जानें कैसे करता है यह काम

2/25/2022 2:24:13 PM

गैजेट डेस्क: रशिया इन दिनों यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेन भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन पर बड़ा साइबर हमला किया जा रहा है। यूक्रेन पर Wiper मैलवेयर से अटैक हुआ है जिससे कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर लिया गया है।

आपको बता दें कि Wiper मैलवेयर के जरिए किसी भी सिस्टम में स्टोर डेटा को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है और इसे रिकवर कर पाना भी संभव नहीं है। इसके जरिए अब यूक्रेन पर साइबर हमला किया जा रहा है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि Wiper मैलवेयर क्या है और ये पीसी पर कैसे अटैक करता है।

Wiper मैलवेयर का इस्तेमाल पैसे चुराने या सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए नहीं किया जाता। इसका मकसद सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर देना है। इस वजह से युद्ध के समय Wiper का इस्तेमाल हो रहा है। इसके जरिए सबूत मिटाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका इस्तेमाल रूस कर रहा है जबकि वो इन आरोपों का खंडन कर रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static