2.45 करोड़ की मर्सिडीज SUV के मालिक बने भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर,4 सेकंड में पकड़ती है 100km/h की स्पीड

6/3/2022 8:43:01 AM

 ऑटो डेस्क: टीम इंडिया के बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक शानदार लग्जरी कार खरीदी। श्रेयस अय्यर मर्सिडीज-AMG जी 63 4मैटिक एसयूवी के मालिक बने हैं।

PunjabKesari

इस कार की कीमत 2.55 करोड़ रुपए है। कार की डिलिवरी की तस्वीर मर्सेडीज की एक डीलरशिप मर्सेडीज-बेंज लैंडमार्क कार्स ने शेयर की।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लैंडमार्क Cars मुंबई ने लिखा- 'भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को एक नई मर्सिडीज-बेंज जी63 खरीदने के लिए बधाई। हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस स्टार को चलाने में उतना ही आनंद लेंगे,जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है।'

PunjabKesari

श्रेयस ने लग्जरी कार को जो मॉडल खरीदा है वह फेमस G-Wagon सीरीज का टॉप वेरियंट है। इस मॉडल में AMG 4.0 लीटर V8 बाइटर्बो इंजन दिया गया है जो 430kW (585hp) का आउटपुट देती है। नई मर्सेडीज सिर्फ 4.5 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ लेती है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma

Related News

static