Coronavirus: ट्राई ने लिखा टेलीकॉम कम्पनियों को पत्र, बढ़ सकती हैं प्रीपेड प्लान्स की वैधता

3/30/2020 2:24:51 PM

गैजेट डैस्क: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनियों से प्रीपेड प्लान की वैधता को बढ़ाने की मांग की है, जिससे लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस मुश्किल परिस्थिति में उपभोक्ता एक-दूसरे के साथ जुड़े रहें इसी लिए ऐसी मांग की जा रही है। 

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई ने जो पत्र लिखा है, उसमें कहा गया है कि सभी यूजर्स के प्रीपेड प्लान की वैधता को बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा ट्राई ने सभी कंपनियों से जानकारी मांगी है कि लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को बिना रुकावट के सेवा देने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static