ड्यूल रियर कैमरा के साथ लांच हुआ Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन

4/27/2018 3:04:56 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन Coolpad Cool 2 को लांच कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में भी लांच कर सकती है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्सः

 

Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.7 इंच (1440 x 720 pixels)
प्रोसैसर  मीडियाटेक MT6750 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट 
कनैक्टिविटी  4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802।11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS, और माइक्रो USB Port

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static