Compaq ने भारतीय बाजार में उतारे Hex QLED SMART TV, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

9/1/2020 4:45:12 PM

गैजेट डैस्क: Compaq ने आखिरकार भारतीय बाजार में Hex 4K QLED SMART TVs की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ के दो स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कॉम्पैक के 55 इंच वाले 4K QLED टीवी की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, 65 इंच वाले मॉडल के लिए आपको 89,999 रुपये खर्च करने होंगे। इनकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में 32 इंच से 55 इंच तक के टीवी भी लाएगी।

PunjabKesari

Compaq Hex 4K QLED Smart TV सीरीज़ के फीचर्स

  1. दोनों टीवी में 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ अल्ट्रा-एचडी QLED स्क्रीन दी गई है।
  2. ये एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करते हैं और इनमें गूगल प्ले स्टोर की सपोर्ट भी दी गई है।
  3. बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए टीवी HDR 10 फॉरमैट के साथ आते हैं। दमदार साउंड के लिए दोनों टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू साउंड टेक्नॉलजी दी गई है।
  4. 2.5जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज इनमें मिलती है।
  5. कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें चार HDMI पोर्ट, तीन यूएसबी पोर्ट के साथ 5Ghz वाई-फाई की सपोर्ट मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static