गेम खेलने के लिए भी जल्द कंपनियां आपको देंगी पैसे!, जानें कब तक हो सकेगा यह संभव

1/24/2022 2:50:41 PM

गैजेट डेस्क: आज के समय में बहुत सी गेम्स को फ्री में डाउनलोड कर खेला जा सकता है। ये गेम्स डाउनलोड तो हो जाती हैं लेकिन इनके कई फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने को कहा जाता है। आने वाले पांच सालों में बहुत सी चीजें बदलने वाली है, क्योंकि 5 साल बाद गेमर्स उन्हीं गेम्स को खेलना पसंद करेंगे जोकि उन्हें पैसे देगी। इन गेम्स को प्ले टू अर्न गेम्स कहा जाएगा। ऐसा हम नहीं बल्कि पॉपुलर सोशल मीडिया साइट Reddit के फाउंडर Alexis Ohanian ने कहा है।

उनका मानना है कि लोगों का समय काफी कीमती है। आने वाले समय में लोग अपनी ऑनलाइन आइडेंटिटी की काफी केयर करेंगे क्योंकि उनकी दुनिया वर्चुअल वर्ल्ड में ही घूमेगी। गेमिंग पर उनका मानना है कि फ्यूचर में ब्लॉकचेन बेस्ड play-to-earn गेम्स का दबदबा रहेगा। लोग गेम्स में आइटम्स खरीदने की बजाय वैसी गेम्स को खेलना पसंद करेंगे जोकि उनके टाइम के बदले में पैसा दें। गेमिंग वर्ल्ड में प्ले-टू-अर्न नया स्टैंडर्ड बन जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static