भारत में अपनी SUV लॉन्च करने वाली है फ्रेंच कंपनी Citroen, टैस्टिंग चल रही है

8/3/2020 12:04:43 PM

ऑटो डैस्क: फ्रंच की कार निर्माता कंपनी Citroën भारतीय बाजार में आखिरकार अपनी नई C5 Aircross कार को लॉन्च करने वाली है। इस कार को भारतीय सड़कों पर टैस्ट किया जा रहा है और इसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इसे अगले साल तक बाजार में उतारा जा सकता है।

PunjabKesari

अनोखा डिजाइन

भारतीय बाजार में इस कार को दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और व्हाइट रंग में लाया जाएगा। Citroën C5 Aircross कार के डिजाइन की बात करें तो इसके सामने वाले हिस्से में स्प्लिट हेडलैंप लगे हैं वहीं पीछले हिस्से में रैक्टेंगुलर LED टेल लैंप्स को लगाया गया है।

PunjabKesari

पैनारोमिक सनरूफ

सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस कार में पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और डुअल जोन क्लाईमेट कंट्रोल आदि फीचर्स मिलेंगे।

PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

SUV में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राईवर सीट और कई एयरबैग्स दिए गए होंगे। एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।

PunjabKesari

पावरफुल 2.0 लीटर डीजल इंजन

इस कार को पावरफुल 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा जोकि 180 बीएचपी की पॉवर पैदा करेगा। इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा। इस कार के अगले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने का अनुमान है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Related News

static