सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का उत्पादन भारत में हुआ शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

1/29/2021 2:53:26 PM

ऑटो डैस्क: फ्रंच ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रोएन जल्द अपनी सी5 एयरक्रॉस SUV से भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है। इस कार को 1 फरवरी को भारत में पहली बार पेश किया जाना है, इसी लिए कंपनी ने इसका उत्पादन अपने थिरवल्लुर प्लांट में शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को भारत के विभिन्न इलाकों में करीब 2.5 लाख किलोमीटर तक टैस्ट कर लिया है और इसके बाद ही इसका उत्पादन शुरू किया गया है।

PunjabKesari

कंपनी ने बताया कि सी5 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में इसी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अब जल्द ही यह डीलरशिप पर भी नजर आ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static