सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत अपडेट करे गूगल क्रोम ब्राउजर

2/9/2022 1:07:33 PM

गैजेट डेस्क: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गूगल क्रोम ब्राउजर पर साइबर अटैक हो सकता है। CERT-In के मुताबिक क्रोम ब्राउजर में कई तरह की खामियां मिली हैं, जो कि साइबर हमले के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। इससे बचने के लिए CERT-In की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है।

CERT-In ने साइबर हमले से बचने के लिए तुरंत क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो हैकर्स मनमाने कोड का इस्तेमाल करके सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं। फिलहाल गूगल की तरफ से क्रोम की 98 खामियों को ठीक किया गया है। इनमें कुल 27 सिक्योरिटी फिक्स शामिल हैं। एजेंसी ने कहा कि 98.0.4758.80 से पहले के Google क्रोम वर्जन को हैक किया जा सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static