638 रुपए में Instagram पर बिक रहा है सैलीब्रिटीज का डाटा!

9/4/2017 11:50:51 AM

जालंधर - फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम के हैक होने की जानकारी सामने आई है। हैकर्स ने इस प्लैटफार्म पर मौजूद कुछ सैलीब्रिटीज के इमेल अड्रैस और फोन नम्बर्स चुरा लिए हैं और यह सब सिर्फ एक बग की वजह से हुआ है। जानकारी के मुताबिक 10 डॉलर यानी 638 रुपए में डॉक्सग्राम नाम के डाटाबेस से हाइ प्रोफाइल अकाउंट से जुड़ी कॉनटैक्ट करने की जानकारी बेची जा रही है जिनमें फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जकरबर्ग और पॉप स्टार रिहाना भी शामिल हैं। 

साइबर सिक्योरिटी एक्पर्ट्स की राय
इसके बारे में साइबर सिक्योरिटी एक्पर्ट्स का कहना है कि किसी यूजर के इमेल एड्रैस और फोन नम्बर को चुराना पासवर्ड चुराने से कहीं ज्यादा मुश्किल काम है और ऐसा करने के लिए काफी लम्बे समय तक इस पर काम करना पड़ता है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अगर सैलीब्रिटीज का अकाउंट हैक हो सकता है तो ऐसे में एक साधारण यूजर का डाटा भी सुरक्षित नहीं है।

वहीं अकाउंट की जानकारी हैक होने के ऐसे मामलों को लेकर इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक माइक क्रेगर (Mike Krieger) ने एक बलॉग पोस्ट में कहा है कि हम आपको अकाउंट की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और यूजर से सावधानी बरतने को कहते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static