नए लुक और फीचर्स से लैस होकर आई Duster, कीमत 8 लाख रुपए से शुरू

7/9/2019 2:39:37 PM

नई दिल्ली: कार बनाने वाली रेनॉ इंडिया ने अपने एसयूवी मॉडल डस्टर का नया उन्नत संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम में कीमत आठ लाख से 12.5 लाख रुपए के बीच है। रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई डस्टर में उसने 25 नए फीचर दिए हैं। इनमें एपल के फोन से जोडऩे करने के लिए एपल कारप्ले, एंड्रॉइड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोडऩे के लिए एंड्राइड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल हैं। 

PunjabKesari

इसके अलावा कई सुरक्षा मानक और पहाड़ों पर कार चलाने में दिशानिर्देश देने के लिए हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर भी कंपनी ने दिए हैं। बयान के मूताबिक यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गई है। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि हमारी उत्पाद श्रेणियों में डस्टर की अहम भूमिका है। हमें विश्वास है कि नयी डस्टर भी समझदार भारतीय ग्राहकों की पसंद पर खरी उतरेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

static