पोर्शे ने 911 सीरीज की नई कारें बाजार में उतारी, कीमत 1.82 करोड़ रुपए से शुरू

4/12/2019 12:07:48 PM

ऑटो डेस्कः लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने बृहस्पतिवार को 911 सीरीज की नयी कारों को बाजार में उतारा। शोरूम में नयी कारों की कीमत 1.82 करोड़ रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने 911 कर्रेरा एस की कीमत 1.82 करोड़ रुपये और 911 कर्रेरा एस कैबरियोलेट की कीमत 1.99 करोड़ रुपये तय की है। जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी पोर्श ने अपने वाहन लाइन-अप को अपडेट करते हुए अपनी नई 2019 पोर्श 911 कैरेरा एस और कैब्रियोलेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
PunjabKesari
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लैस इन कारों की कीमत क्रमशः 1.82 करोड़ रुपये और 1.99 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी ने नए 911 कैरेरा और कैब्रियोलेट के इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं जिनमें नया 10.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कार के इंटीरियर को और शानदार बनाता है। कंपनी ने एक ड्राइवर सहायक प्रणाली भी प्रदान की है, जो इस कार को अधिक सुरक्षित बनाती है। पोर्श ने इन दोनों कारों में सेफ्टी का पर्याप्त ध्यान रखा है। इसमें वैट ड्राइविंग मोड को स्टैंडर्ड रखा है।
PunjabKesari
इसके लावा, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और नाइट विज़न भी इस कार में शामिल किये गए हैं। यह 8 वीं पीढ़ी की कार है। कंपनी ने इस कार को नए MMB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी ने नए अनुकूलित 3.0-लीटर ट्विन टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है। जो 450bhp की दमदार पावर और 530Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पिछले मॉडल के मुकाबले 30bhp ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इतना ही नहीं, बल्कि यह कार महज 3.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। साथ ही, इसकी टॉप स्पीड 308 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static