फोटोग्राफरों के लिए Canon ने पेश किया नया EOS 90D DSLR कैमरा

8/28/2019 2:05:59 PM

गैजेट डैस्क : फोटोग्राफरों के लिए कैनन ने आखिरकार अपने EOS 90D DSLR कैमरे को पेश कर दिया है। इस कैमरे में 32.5 मेगापिक्सल का CMOS (APS-C) सैंसर लगा है वहीं इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए DIGIC 8 इमेज प्रोसैसर दिया गया है। यह कैमरा 4K UHD वीडियो रिकार्ड करता है वहीं कनैक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें Wi-Fi और ब्लूटुथ की सुविधा भी दी गई है। 

 

कीमत व उपलब्धता

इसकी कैमरा बॉडी की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 86 हजार रुपए) रखी गई है वहीं 18-55mm किट लैंस के साथ इसे 1,349 डॉलर (लगभग 96 हजार 800 रुपए) में खरीदा जा सकेगा। इसे सितम्बर के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static