Canon ने लांच किया EOS 6D Mark II DSLR कैमरा
7/19/2017 10:45:54 AM

जालंधरः डिजिटल इमेजिंग कंपनी Canon ने 'EOS 6D Mark II DSLR' कैमरा लांच किया है, जो ' EOS फुल-फ्रेम DSLR' सीरीज का कैमरा है। इस कैमरे की खास बात तो यह है कि यह कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें खींचता है और लाइव व्यू मोड में इसका 'ड्यूअल पिक्सल CMOS AF' टेक्नोलॉजी बेहतरीन प्रदर्शन करता है।
कीमत की बात करें तो 'EOS 6D Mark II' की कीमत 1,32,995 रुपए (केवल बॉडी का) रखी गई है। 'EF 24-70mm f/4L IS USM' लेंस के साथ 1,84,995 रुपए और 'EF 24-105mm f/4L IS II USM लेंस' के साथ 2,02,995 रुपए रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, NFC और Bluetooth मौजूद है। साथ ही ये कैमरा DIGIC 7 इमेज प्रोसेसर से लैस है और इसका ISO रेंज 100-40000 तक का है
कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'कैनन में हम हमेशा ग्राहकों को लैटेस्ट टेक्नोलॉजी मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।इससे पहले के मॉडल EOS 6D की विरासत पर हमने पहली बार LCD से जोड़कर फुल फ्रेम DSLR कैमरा बनाया है।