प्ले स्टोर पर लौटा मैलवेयर की वजह से हटाया गया CamScanner एप

9/8/2019 11:12:35 AM

गैजेट डैस्क : मैलवेयर की वजह से CamScanner एप को प्ले स्टोर से हटाया गया था, लेकिन अब यह एप प्ले स्टोर पर लौट आई है। CamScanner एप के डिवेलपर्स ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि एप के लेटेस्ट वर्जन से एडवर्टाइजिंग एसडीके को हटा दिया गया है। CamScanner एप का नया 5.12.5 डाउनलोड वर्जन उपलब्ध किया गया है यानी यूजर्स अब इस एप को उपयोग कर पाएंगे। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि Kaspersky के रिसर्चर्स ने CamScanner एप को लेकर रिपोर्ट किया था। बताया गया था कि इस पीडीएफ क्रिएटर के साथ मैलिशस मॉड्यूल वाली ऐडवर्टाइजिंग लाइब्रेरी भी डिवाइसेज में डाउनलोड हो रही थी, लेकिन अब इस मैलवेयर मॉड्यूल को हटा दिया गया है। जिन यूजर्स के डिवाइस में इस एप का पुराना वर्जन इंस्टाल है उन्हें वर्जन को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static