Call of Duty मोबाइल गेम ने बनाया रिकॉर्ड,2 दिनों में इतने करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड

10/4/2019 5:51:14 PM

गैजेट डेस्क : कॉल ऑफ़ ड्यूटी (Call of Duty) मोबाइल वीडियो गेम को Android और iOS ओएस के लिए 1 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड लॉन्च किया गया था। PUBG मोबाइल गेम के समान, एक्टिवीजन कंपनी का यह मोबाइल वीडियो गेम भी खेलने में फ्री है और एक पेड सीज़न पास और कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है। यदि आपने इसे खेलना शुरू नहीं किया है तो बतौर वीडियो गेमर आपको इसे तुरंत डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल ने लॉन्च होने के मात्र दो दिनों के भीतर ही 2 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हासिल किये हैं। 

 

रिपोर्ट में कॉल ऑफ़ ड्यूटी के रिकॉर्ड की पुष्टि 

 

 

गेमिंग रिसर्च फर्म सेंसर गेम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Tencent गेम्स (जो कि PUBG मोबाइल का भी डेवेलपर है) उसके द्वारा डेवेलप किए गए गेम ने लॉन्च के सिर्फ दो दिनों के भीतर 20 मिलियन (2 करोड़) प्लेयर्स ने डाउनलोड किया था। इस वीडियो गेम के साथ Tencent लाखों विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने की उम्मीद कर रहा है। 

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले हाई ट्राफिक के कारण कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल गेम में लॉग-इन करने में यूज़र्स को दिक्कत हो रही थी लेकिन बाद में अपडेट रिलीज़ कर के कंपनी ने उसे फिक्स कर दिया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static