13 MP रियर कैमरे के साथ लांच हुअा Panasonic का यह सस्ता स्मार्टफोन
12/13/2017 3:53:54 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपना नया Eluga I9 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए है और यह 15 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को स्पेस ग्रे, शैंपेन गोल्ड और ब्लू कलर कलर्स में पेश किया है।
स्पेसिफिकेशनंस
Eluga I9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 5 इंच (720x1280), प्रोसेसर 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर, रैम 3 GB, स्टोरेज 32 GB, रियर कैमरा 13 MP, फ्रंट कैमरा 5 MP, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट और बैटरी 2500 mAh की है।
इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और कंपनी का कहना है कि एलुगा आई9 फुल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है जिससे यह आद्रर्ता, धूल से सुरक्षित रहता है। वहीं इस नए डिवाइस में पैनासोनिक का आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित अर्बो असिस्टेंट भी दिया गया है। अब देखना होगा कि मार्केट से इस नए स्मार्टफोन को कैसा रिस्पांस मिलता है।